PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork भिवंडी: मनपा की सतर्कता से टला बड़ा हादसा - News

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 24, 2019

भिवंडी: मनपा की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

भिवंडी भिवंडी के शांतिनगर स्थित पीरानीपाड़ा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे जो हुआ, उसमें कैजुअलिटी बहुत ज्यादा हो सकती थी, यदि प्रशासन और अग्निशमन दल ने नहीं दिखाई होती। हालांकि इसका श्रेय में रह रहे लोगों को भी जाता है, जिन्होंने इमारत में दरार आते ही इस खतरे को भांप लिया और शांतिनगर पुलिस स्टेशन तथा मनपा प्रशासन को इसकी सूचना दे दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हैं। अग्निशमन दल के जो जवान अपनी जान पर खेलकर लोगों को बचा रहे थे, उनमें से दो जवान हादसे की चपेट में आ गए और बुरी तरह जख्मी हो गए। बाकी कुछ लोग अपना सामान निकालने की हड़बड़ाहट में इमारत के भीतर चले गए और तभी इमारत गिर गई। शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे पीरानीपाडा स्थित मुनव्वर बिल्डिंग में दरार आई और प्लास्टर टूटकर गिरा तो इमारत में रह रहे 22 परिवारों में दहशत बैठ गई। सूचना पर तुरंत आए मनपा आपातकालीन विभाग और अग्निशमन दल ने आधी रात से पहले ही इमारत पूरी तरह खाली करा ली थी। अपने अधिकारियों को बचा रही मनपा आरोप है कि भवन निर्माता मुनव्वर अहमद अंसारी ने यह इमारत अवैध रूप से बनाई है और इसके निर्माण में निम्न दर्जे की सामग्री का उपयोग किया था। इसके चलते यह सिर्फ छह साल में ही भरभराकर गिर गई। हालांकि मनपा प्रशासन अपने अधिकारियों को बचाने के लिए इमारत को 10 साल पुरानी बता रहा है। मोटरसाइकल का लालच ले डूबा मनपा ने रात लगभग एक बजे तक पूरी इमारत खाली करा ली थी। वहां मौजूद मनपा के अभियंताओं ने बताया था कि यह इमारत कभी भी गिर सकती है। पूरी इमारत खाली कराकर मनपा अधिकारी राहत की सांस ले रहे थे, उसी समय उनकी नजर बचाकर पीछे की तरफ से कुछ लोग इमारत में जाकर अपना सामान निकालने लगे। इमारत की चौथी मंजिल पर रहने वाले आकिब अंसारी ने वहां अपनी मोटरसाइकल रखी हुई थी। जिसे लेने के लिए वे इमारत के भीतर चले गए। इन लोगों को अंदर जाते देख अग्निशमन दल के दो कर्मचारी भी इन्हें बाहर लाने के लिए भीतर चले गए। इसी दौरान इमारत अचानक ढह गई। इसके मलवे में दबने से मो. आकिब हबीब शेख (27) एवं सिराज अनवर उर्फ बाबू अंसारी (26) की मौत हो गई और अब्दुल अजीज सैयद, जावेद शेख, निजामुद्दीन सिद्दीकी, सूफियान अब्दुल हसन, नरेंद्र बोवेन, देवीदास वाघा सहित कुल छह लोग घायल हो गए। घायलों में नरेंद्र बोवेन एवं देवीदास वाघा अग्निशमन दल के कर्मचारी हैं। इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। छह सेकंड में बिखर गई इमारत यह इमारत लोगों के सामने मात्र छह सेकंड में ही पूरी तरह से बिखर गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात एक बजकर 17 मिनट पर यह इमारत छह सेकंड में पूरी तरह ढह गई। इस इमारत के ढहने से उसके बगल में मौजूद कई झोपड़े भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इमारत के गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, मनपा आपातकालीन विभाग सहित NDRF एवं TDRF की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई थीं। स्थानीय नागरिकों एवं पुलिसकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए आईजीएम अस्पताल एवं कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2ZoM6KG

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork