PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork फर्जी नौकरी दिलाने वाले गिरोह का खुलासा - News

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 24, 2019

फर्जी नौकरी दिलाने वाले गिरोह का खुलासा

मुंबई विभिन्न प्रकार के नौकरियों पर आधारित वेबसाइटों के जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के बहाने उनसे ठगी करने वाले एक का माटुंगा पुलिस में पर्दाफाश किया है। पुलिस की गिरफ्त में एक महिला समेत चार लोग हैं, जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच हैं। पुलिस के अनुसार, क्विकर डॉट कॉम पर पाने के इच्छुक रजिस्टर्ड लोगों को कॉल सेंटर के जरिए काम देने का वादा करते थे। इसके एवज में उनसे मोटी रकम ऐंठते थे। ऐसे ही एक पीड़ित को गिरोह के लोगों में कॉल कर उन्हें इंडिगो एयरलाइंस में काम दिलाने की बात कही। 29 वर्षीय मुंबई निवासी पीड़ित योगेश राठौड़ ने बताया कि इन लोगों ने उनसे ऑनलाइन तरीके से 1 लाख 30 हजार रुपये वसूल किए, लेकिन नौकरी देने की बारी आई तो उनके फोन नंबर बंद हो गए। ठगे जाने का अहसास होते ही योगेश माटुंगा पुलिस में मामला दर्ज किया। पुलिस ने योगेश द्वारा दिए गए नंबरों को ट्रेस किया, तो देश के विभिन्न स्थानों की जानकारी मिली। सीडीआर में संदिग्ध महिला रोहिणी का लोकेशन यूपी का रामपुर मिला, जो में रहती थी। महिला पीएसआई शेलके के नेतृत्व में माटुंगा पुलिस ने कुमारी रोहिणी की निशानदेही पर यूपी के नोएडा के सेक्टर 4 पर छापेमारी की। यहां से 15 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो भाई अंकुर सिंह (22) और अमन सिंह (24) के अलावा मो. इकबाल (26) और कुमारी रोहिणी (23) को गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया। इन्होंने फ्री स्काई लग्जरी सल्यूशन नामक कंपनी बनाकर क्विकर डॉट कॉम के जरिए रजिस्टर्ड हुए बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे वसूल किया करते थे। स्थानीय कोर्ट से सभी आरोपियों को 31 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत मिली है। जोन 4 के डीसीपी डॉ.सौरभ त्रिपाठी के मार्गदर्शन में माटुंगा पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/323ytlL

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork