मुंबई महाराष्ट्र सरकार अपनी बिजली कंपनी महावितरण के कर्मचारियों को 30 लाख रुपये का बीमा कवच देने जा रही है। यानी अगर कोरोना वायरस के कारण किसी भी महावितरण कंपनी के कर्मचारी की मौत होती है तो कर्मचारी के परिजन को 30 लाख रुपये मिलेंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने आपात सेवा से जुड़े डॉक्टर, पुलिस व अन्य कर्मचारियों को ऐसे मामले में 50 लाख रुपये परिजन को मानधन देने की घोषणा की है। राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राऊत कहते हैं कि महाराष्ट्र में करीब दो करोड़ 60 हजार ग्राहकों को महावितरण कंपनी बिजली सप्लाई करती है। ये कर्मचारी रात-दिन बिजली सेवा को बहाल करने में लगे हैं। जहां कहीं बिजली खंडित होती है वहां हमारे कर्मचारी जाकर उसे दुरुस्त करते हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों पर हमेशा कोरोना वायरस का खतरा मंडराता रहता है। डॉ. राउत कहते हैं कि कोरोना के दौरान लगी लॉकडाउन के वक्त हमारे कर्मचारी दिन-रात बिजली सेवा बहाल करने में जी-जान से लगे हुए हैं। आज अगर गांव-गांव में बिजली के बल्ब जल रहे हैं और कारखाने शुरू हैं तो उसकी बहुत बड़ी देन इन बिजली कर्मचारियों की है। ऐसे में उन कर्मचारियों के परिवार का ध्यान रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए हम लोगों ने 30 लाख रुपये का बीमा सुरक्षा कवच कराया है। डॉ. राउत कहते हैं कि महावितरण के तकनीकी श्रेणी के कर्मचारियों के अलावा गैर तकनीकी कर्मचारियों के साथ-साथ सभी इंजिनियर, अधिकारी व कर्मचारियों पर बीमा सुरक्षा कवच लागू किया जाता है।
from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2BsyYOl
No comments:
Post a Comment