PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork जे.जे. अस्‍पताल: बंद हो सकती है खून की जांच - News

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, December 2, 2019

जे.जे. अस्‍पताल: बंद हो सकती है खून की जांच

मुंबई महाराष्‍ट्र सरकार के सबसे बड़े अस्पताल जे.जे. में जल्द ही खून की बेसिक जांच की सुविधा भी बंद हो सकती है। कारण है खून जांच में लगने वाला एक विशेष केमिकल, जिसका स्टॉक खत्म होने वाला है और बकाया राशि न मिलने के कारण केमिकल सप्लाई करने वाली कंपनी ने सप्लाई रोकने का फैसला लिया है। बीमारी की जानकारी के लिए सीबीसी टेस्ट बेहद आवश्यक होता है और यह टेस्ट करने के लिए ‘रियजेंट’ केमिकल जरूरी है। इसके अभाव में टेस्ट किया ही नहीं जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘रियजेंट’ का स्टॉक अस्पताल में तीन दिन से अधिक का नहीं है। ऐसे में कभी भी मरीजों को अस्पताल में भयंकर मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर अस्पताल को उपरोक्त उत्पाद सप्लाई करने वाली कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि जेजे सहित राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों पर तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये का बकाया है। यह राशि लंबे समय से नहीं मिल रही है, जिसके कारण कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नतीजतन न चाहते हुए भी हमें सप्लाई रोकना पड़ रही है। इस बारे में अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सापले ने कहा कि इस संबंध में उन्हें अब तक ठेकेदार या अस्पताल की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पदभार संभालने के बाद ऐसे तमाम मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए हल किया गया। अगर अस्पताल में रियजेंट खत्म होने वाला है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। ठेकेदार को दिक्कत न हो, इसके लिए उनकी समस्या का जल्द से जल्द सुलझा दिया जाएगा और किसी भी तरह मरीजों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2rMdU0o

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork