ठाणे शहर के वागले इस्टेट स्थित मनपा संचालित उर्दू स्कूल में स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन इंटिग्रेटेड डेटा सेंटर, कमांड व कंट्रोल रूम बनाए जाने को लेकर मामला गरमा गया है। निर्माणाधीन परियोजना के चलते स्कूल के मैदान का बड़ा हिस्सा जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों में नाराजगी है। सोमवार को मैदान बचाओ की मांग को लेकर विद्यार्थी सड़क पर नजर आए। नाराज विद्यार्थियों सहित सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने भी ठाणे मनपा मुख्यालय परिसर में किया। विद्यार्थियों ने अपने हाथों में मैदान बचाओ लिखे गए स्लोगन की तख्तियां ले रखी थीं। विद्यार्थियों ने स्कूल के मैदान को यथावत रखने की मांग की है। बता दें कि वागले इस्टेट स्थित हजूरी में मनपा संचालित पहली से आठवीं तक का उर्दू माध्यम का स्कूल है। मनपा की तरफ से स्मार्ट सिटी के तहत शहरभर में सीसीटीवी का जाल बिछाया जा रहा है। अपराधियों पर नजर रखने तथा कानून-सुव्यवस्था को कायम रखने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों का इंटिग्रेटेड डेटा सेंटर, कमांड व कंट्रोल रूम स्कूल परिसर में बनाए जाने हैं।
from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/34GeDyM
No comments:
Post a Comment