PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork ट्रांस हार्बर लिंकः तेजी से बन रही सागर के सीने पर राह - News

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, October 1, 2019

ट्रांस हार्बर लिंकः तेजी से बन रही सागर के सीने पर राह

पंकज पांडे, मुंबई मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने के लिए सागर पर बन रहे 22 किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण () ने पूरे मार्ग पर बनने वाले 2200 पिलरों में से 440 पिलर (पाइल कैप) का काम पूरा कर लिया है। सागर में पिलर बन जाने के साथ ही प्रॉजेक्ट का 14 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। शिवडी-न्हावासेवा ट्रांस हार्बरलिंक प्रॉजेक्ट का निर्माण तीन चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण के तहत 1200 पिलर खड़े किए जाएंगे, इनमें से 300 पिलर तैयार हो चुके हैं। दूसरे चरण के तहत 800 में से 100 पिलर और तीसरे चरण के तहत 190 में से 40 पिलर तैयार हो चुके हैं। जिओ टेक्निकल सर्वे का काम पूरा प्रॉजेक्ट का काम समय पर पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने जिओ टेक्निकल सर्वे का काम पूरा कर लिया है। प्रॉजेक्ट को पर्यावरण समेत अन्य सरकारी विभागों से हरी झंडी मिल गई है। 22 किलोमीटर लंबे पुल का 16.5 किलोमीटर का हिस्सा सागर में, जबकि 5.5 किलोमीटर का हिस्सा जमीन पर होगा। पानी से 25 मीटर नीचे पिलरपानी की सतह से 25 से 30 मीटर नीचे खुदाई कर पिलर खड़े किए गए हैं। सागरीय जीवों को बगैर नुकसान पहुंचाए पानी में खुदाई के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की लागत वाली रिवर सर्कुलर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। तीन हिस्सों में हो रहा काम सागर में बन रहे प्रॉजेक्ट का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। प्राधिकरण ने वर्ष 2022 तक काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। समय पर काम पूरा करने के लिए निर्माण कार्य को तीन चरणों में विभाजित किया है। पहले चरण के तहत 10.4 किलोमीटर, दूसरे चरण में 7.8 किलोमीटर और तीसरे चरण में 3.6 किलोमीटर का काम किया जा रहा है। 100 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेंगी गाड़ियां सागर पर बन रहे पुल पर गाड़ियां 100 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ सकेंगी। वाहनों की आवाजाही के लिए पुल पर कुल 6 लेन तैयार किए जाएंगे, जबकि एक अतिरिक्त लेन आपातकालीन व्यवस्था के लिए होगी। 20 मिनट में सफर होगा तय प्रॉजेक्ट का काम पूरा हो जाने के बाद मुंबई से नवी मुंबई केवल 20 से 25 मिनट में पहुंचना संभव होगा। मौजूदा समय में यह सफर तय करने में करीब 1 घंटे का समय लगता है।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2nDdAzg

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork