
बिहार के सुपौल ज़िले में पारिवारिक विवाद के चलते एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. एक गांव के परिवार में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. तीन भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे के चलते एक बेटा अपने ही पिता का दुश्मन बन बैठा. पहले भी दोनों के बीच विवाद हो चुका था. पंचायत ने बीच-बचाव करते हुए पहले दो बार पिता-पुत्र के बीच सुलह करवाई थी. लेकिन बेटा अपने मन में एक गांठ लिये बैठा था. संपत्ति के लालच में एक दिन पिता को उसने अपने घर बुलाया और साज़िश के तहत हत्या कर दी. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की गिरफ्तारी की जाना बाकी है. बेटे ने कैसे रची पिता की हत्या की साज़िश और क्या है उस मां का हाल जिसके बेटे ने ही छीन लिया उसका सुहाग? देखें तफ्तीश.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2wxePnd
No comments:
Post a Comment