
14 साल पहले राजस्थान के जयपुर में सोने की एक लूट का मास्टरमाइंड बरकत अली गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है. खबर यह है कि जयपुर के इस कांड को लुटेरों ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर लूट को अंजाम दिया था. इस मामले में बरकत अली सालों से वॉंटेड था. गिरफ्तार किया गया बरकत अली गोरखपुर में अपने घर को छोड़कर किराये के मकान से रह रहा था. पुलिस ने आशंका जताई है कि वह लूट के सोने से ज़मीनों की खरीद-फरोख्त का कारोबार कर रहा था. पुलिस का कहना है कि लूट कांड के इस मास्टरमाइंड को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बरकत अली को गिरफ्तार किया गया. बरकत अली ने कैसे अंजाम दिया था लूटकांड को और कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे? देखें तफ्तीश.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2rCudZK
No comments:
Post a Comment