बहराइच उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि किछौछा शरीफ दरगाह से जियारत के बाद लौट रहे जायरीनों की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। गोंडा-बहराइच मार्ग पर पयागपुर के पास यह भयंकर हादसा हुआ। इस सड़क दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के नयापुरवा उमरा गांव के कुछ लोग जियारत के लिए 28 अक्टूबर को निकले थे। ये लोग अंबेडकर नगर जिले की मशहूर किछौछा शरीफ दरगाह गए हुए थे। जियारत के बाद वे लोग रात को दो मैजिक गाड़ी से वापस घर लौट रहे थे। वापस लौटते समय बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास एक मैजिक आगे निकल गई, जबकि दूसरी मैजिक गाड़ी ट्रक में भिड़ गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह तकरीबन 4 बजे के आसपास हुआ। उस वक्त कई सवारियों नींद में थीं। इस भीषण टक्कर में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त करके उनके परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी जा रही है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2TJnziR
No comments:
Post a Comment