मेरठ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने रविवार को खुद ट्विटर पर दी। बता दे कि जयंत चौधरी एक सप्ताह के भीतर मुजफ्फरनगर और मथुरा की महापंचायत में शिरकत कर चुके हैं। इन महापंचायतों में एसपी के धर्मेंद्र यादव, इनैलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत काफी तादाद में कई दलों के नेताओं ने शिरकत की थी। दोनों महापंचायतों में मंच पर काफी लोग शामिल रहे और हजारों की भीड़ भी जुटी थी। जयंत चौधरी ने बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना टेस्ट कराया। इसमें उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जयंत ने कहा कि उनके परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी तबियत ठीक है लेकिन डॉक्टर की सलाह पर इलाज करा रहे हैं। जयंत चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि जो लोग हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं और कोरोना के लक्षण हैं वे खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच कराएं। करीबी नेताओं में खलबली इस बीच जयंत चौधरी के कोरोना पॉजिटिव आने से मेरठ, मुजफ्फरनगर, मथुरा आदि जिलों के उन सभी नेताओं में खलबली मची हुई है जो हाल फिलहाल में जयंत चौधरी से मिले थे। मेरठ के सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने कहा कि मेरठ के कौन-कौन लोग जयंत चौधरी के संपर्क में रहे इसका पता लगाएंगे। जानकारी मिलने पर उसकी जांच कराई जाएगी।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/31jwHyW
No comments:
Post a Comment