PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork अमोनिया गैस लीक: हल्‍दीराम प्‍लांट के एक कर्मचारी की मौत, मालिक और निदेशक पर केस दर्ज - News

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 1, 2020

अमोनिया गैस लीक: हल्‍दीराम प्‍लांट के एक कर्मचारी की मौत, मालिक और निदेशक पर केस दर्ज

नोएडा गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा शहर के फेस-3 थाना क्षेत्र स्थित हल्दीराम के एक प्लांट में शनिवार सुबह अमोनिया होने से उसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। इस घटना के सिलसिले में हल्दीराम कंपनी के मालिक और निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सेंट्रल जोन की एसीपी (प्रथम) तनु उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में कोतवाली फेज- 3 में हल्दीराम कंपनी के मालिक एमएल अग्रवाल और निदेशक बलवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक के भाई सुनील की तहरीर पर दोनों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है। पढ़ें: पास की कंपनी के तीन कर्मी भी बेहोश घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तथा स्थिति को नियंत्रित किया। गैस की रिसाव की चपेट में आने से पास स्थित एक दूसरी कंपनी के तीन कर्मचारी भी बेहोश हो गए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर 65 में खाद्य सामग्री बनाने वाली कंपनी हल्दीराम का प्लांट है। उन्होंने कहा कि रिसाव की चपेट में आकर प्लांट के चार कर्मचारी बेहोश हो गए थे। उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। हादसे के वक्‍त केवल छह लोग थे प्लांट में उन्होंने बताया कि प्लांट में शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था। उस वक्त हल्दीराम के प्लांट में सिर्फ छह लोग काम कर रहे थे। पुलिस उपायुक्‍त ने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने गैस रिसाव को बंद किया और वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/36Nq5J1

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork