PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork उद्धव के कार्यक्रम का बॉयकॉट करेगी NCP-कांग्रेस - News

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, January 25, 2020

उद्धव के कार्यक्रम का बॉयकॉट करेगी NCP-कांग्रेस

मुंबईमहाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार में गठबंधन दलों के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं और और के नेताओं ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। दरअसल, बीएमसी के महालक्ष्मी स्थित दो ओवर ब्रिज, लोअर परेल स्थित एक ओवर ब्रिज का भूमिपूजन, रानीबाग में जानवरों और पक्षियों के फ्री बर्ड कॉरिडोर का लोकार्पण और मियावाकी पद्धति से शहरी वनीकरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज करने जा रहे हैं। इस भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम की निमंत्रण पत्रिका और विज्ञापन में बीएमसी गुट नेताओं सहित समिति अध्यक्षों का नाम नदारद है। तीनों दलों के बीच तालमेल में कमी इससे नाराज बीएमसी में कांग्रेस के नेता विपक्ष रवि राजा, समाजवादी पार्टी के गुट नेता रईस शेख और एनसीपी की गुट नेता राखी जाधव ने उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इससे एक बार फिर बीएमसी में महाविकास अघाड़ी में मतभेद खुल कर सामने आ गए हैं। बता दें कि राज्य की सत्ता में शिवसेना के साथ कांग्रेस-एनसीपी साझीदार है। तीनों दलों ने सत्ता संचालन के लिए महाविकास अघाड़ी का गठन किया है। जबकि समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया है। राज्य की सत्ता में साझीदार होने के बावजूद बीएमसी में तीनों दलों के बीच तालमेल नहीं दिखाई देता है। रवि राजा ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बीएमसी प्रशासन का यह रवैया पूरी तरह से असहनीय है। इस संबंध में कांग्रेस-एनसीपी-एसपी गुट नेताओं ने महापौर किशोरी पेडणेकर को संयुक्त पत्र लिख कर अपनी नाराजगी जाता दी है। बीएमसी में विज्ञापन पर सवालइससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार के विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो न इस्तेमाल किए जाने पर नाराजगी जताई थी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस संबंध में पत्र लिख कर प्रोटोकॉल पालन करने की नसीहत दी थी। बीएमसी के कार्यक्रम में अतिथियों के साथ समितियों के अध्यक्ष और गुट नेताओं के नाम पत्रिका और विज्ञापन में छापे जाते थे। इस बार इनके नाम को जगह नहीं दी गई है। जबकि नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे,असलम शेख और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे सहित बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी के नाम को निमंत्रण पत्रिका और विज्ञापन में जगह दी गई है। गणतंत्र दिवस पर देंगे ये सौगातरविवार को गणतंत्र दिवस के दिन मुख्यमंत्री ठाकरे दक्षिण विभाग के अंतर्गत लोअर परेल रेलवे स्टेशन के पास एमएम जोशी मार्ग और गणपतराव कदम मार्ग से डिलाईल पुल का भूमिपूजन करेंगे। इसी तरह संत गाडगे महाराज चौक (सातरास्ता) से केशवराव खाडये मार्ग और सातरास्ता से डॉ. ई मोजेस रोड पर दो ओवर ब्रिज का भूमिपूजन मुख्यमंत्री के हाथों होगा। वीर माता जीजाबाई भोसले उद्यान (रानीबाग) में जानवरों के 6 नए हॉल का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होगा। इसी तरह वडाला के भक्तिपार्क में मियावाकी पद्धति से शहर का वनीकरण का शुभारंभ होगा। मुंबई में 64 स्थानों पर मियावाकी पद्धति से पौधे लगाए जाएंगे।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2t1oVvM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork