PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork विधान परिषद: बीजेपी खोज रही है दमदार नेता - News

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, December 2, 2019

विधान परिषद: बीजेपी खोज रही है दमदार नेता

मुंबई विधान परिषद में एक दमदार नेता खोज रही है, जिसे नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सके। परिषद में अभी बीजेपी के नेता भाई गिरकर हैं। पूर्व गृह राज्य मंत्री डॉ.रणजीत पाटील, सुजीत सिंह ठाकुर, प्रवीण दरेकर और प्रसाद लाड भी वहां मौजूद हैं। लेकिन बीजेपी नेताओं का मानना है कि इन नेताओं में से कोई भी सत्तापक्ष पर अंकुश लगाने में सक्षम नहीं है। इसलिए पार्टी को दूसरे विकल्प ढूंढ रही है। 16 दिसंबर से शुरू हो रहे नागपुर अधिवेशन में बीजेपी विधान परिषद में अपने नेता के नाम न ऐलान करने पर विचार कर रही है। जबकि मुंबई में होनेवाले बजट सत्र के समय नए सिरे से नेता चुनने के बारे में सोच रही है, क्योंकि तब तक चंद्रकांत पाटील की खाली हुई सीट पर चुनाव भी हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधान परिषद में पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे या विनोद तावड़े को मौका दे सकती है। बीजेपी के एक पूर्व मंत्री ने बताया कि जब राज्य में हमारी सत्ता थी, तब हम ऊपरी सदन में मजबूत विपक्ष और उनके अधिक संख्या बल के कारण हमेशा बैकफुट पर रहते थे। सरकार को विधान परिषद में कोई भी बिल पास करवाने के लिए विपक्ष की दया पर निर्भर रहना पड़ता था। कई बार तो वह हमारे साथ बार्गेनिंग करते थे और हमें मजबूरी में उनकी बात माननी पड़ती थी। विधान परिषद में संख्या बल के हिसाब से आज भी हम सबसे बड़ी पार्टी हैं, लेकिन कांग्रेस-एनसीपी के साथ शिवसेना के जाने से हम अकेले पड़ गए हैं।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/33Jl7vt

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork