मुंबई नवंबर तक मुंबईकरों को परेशान करने वाली का आगमन फिर से हो सकता है। इसका असर मुंबई सहित राज्य के कई हिस्सों में दिख सकता है, हालांकि यह बारिश अधिक दिनों तक असरदार नहीं रहेगी। मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काइमेट के अनुसार, में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक मुंबई सहित गोवा और राज्य के दूसरे तटीय इलाकों में बारिश करा सकता है। स्काइमेट के प्रमुख महेश पलावत ने बताया, 'इस समय अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों और इससे सटे लक्षद्वीप के पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह मौसमी सिस्टम पश्चिमी तटों के साथ-साथ उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा।' इस सिस्टम के प्रभाव से 3 दिसंबर यानी मंगलवार से दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र के अलावा अन्य हिस्सों में भी बदलाव दिखाई देगा। उम्मीद है कि बारिश दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ेगी और अगले तीन-चार दिनों के दौरान राज्य में छाए रहेंगे। इस दौरान दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में 3 दिसंबर को बारिश और गरज के साथ हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। इस बारे में क्षेत्रीय मौसम विभाग का पक्ष नहीं मिल पाया है लेकिन, मौसम विभाग की वेबसाइट पर दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में मंगलवार को तेज हवा चलने के साथ ही तड़क-गरज की आशंका जताई गई है। बता दें कि फिलहाल महाराष्ट्र में पिछले कुछ हफ्तों से मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके कारण दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन ठंड का अता-पता तक नहीं है। स्काइमेट के अनुसार, बारिश के बाद तापमान में गिरावट के भी संकेत दिख रहे हैं। जिससे संभवत: मुंबई के लोगों को जल्द ही ठंड का अहसास भी हो सकता है।
from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2Yae79D
No comments:
Post a Comment