कानून बनने के बाद भी देश में के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पैदा होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने न्याय की मांग की है। मामले में दर्ज कर लिया गया है। अयोध्या के थाना हैदरगंज स्थित जाना बाजार की एक मुस्लिम महिला को ने बेटी पैदा होने पर तीन तलाक दे दिया। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का विवाह थाना महाराजगंज के नक्टवारा गांव में हुआ था। पीड़िता ने कहा कि निकाह के बाद से ही उसका शौहर और ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने कहा, 'जब मुझे बेटी पैदा हुई तो शौहर ने तीन तलाक दे दिया।' पीड़िता की तहरीर पर उसके शौहर समेत 6 लोगों के खिलाफ थाना हैदरगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिले में कानून बनने के बाद तीन तलाक का यह पहला मुकदमा है। अयोध्या के एसपी (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा, 'पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।' उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2KSagt1
No comments:
Post a Comment