
बिहार की मुंगेर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी उस वक्त लगी जब और 12 एके 47 की बरामदगी की गई. मिर्ज़ापुर के एक गांव में एके 47 होने की सूचना मिलने पर की गई छापेमारी के दौरान ये हथियार ज़ब्त किए गए. अब तक कुल 20 एके 47 बरामद की जा चुकी हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर की सीओडी से 60 से 70 एके 47 गायब होने के मामले से पिछले कुछ समय से हलचल मची हुई है. इसी सिलसिले में बिहार में लगातार छापेमारी जारी है और अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. देखें तफ्तीश.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2Pl4j7m
No comments:
Post a Comment