![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/63976761/photo-63976761.jpg)
ससुराल जा रही दुल्हन फरहाना की हत्या की जांच फिलहाल किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस लव ट्रांइगल और रंजिश दोनों से जोड़कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के रडार पर दुलहन और दूल्हे दोनों के करीबी हैं। कई लोग पुलिस की हिरासत में भी हैं। नाहल गांव में फरहाना की मौत को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि फरहाना मसूरी के नाहल गांव से विदा होकर मुजफ्फरनगर स्थित सुसराल जा रही थी, उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी।
from Navbharat Times https://ift.tt/2jiAplW
No comments:
Post a Comment