![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/63981394/photo-63981394.jpg)
दिल्ली में एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक गाय पर केस किया गया है क्योंकि उसकी वजह से एक शख्स के पैर में फ्रैक्चर आ गया था। दरअसल, एक गाय की टक्कर लगने से स्कूटर सवार कारोबारी के पैर में फ्रैक्चर आ गया। उस कारोबारी ने सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया, लेकिन पुलिस की दुविधा ये कि आखिर गाय की पहचान कैसे हो/ गाय किसकी है ये भी नहीं पता। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन कर रही है।
from Navbharat Times https://ift.tt/2Fu6kZx
No comments:
Post a Comment