
मुंबई अपने कुछ सुरक्षाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वयं ही क्वारंटीन में चले गये महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाद मंगलवार को ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। मुंबई कालवा से एनसीपी विधायक अव्हाद एहतियात के तौर पर 13 अप्रैल से क्वारंटीन में थे। तब अव्हाद ने कहा था कि उनके नमूने से उनमें संक्रमण नहीं होने की बात सामने आई थी। इस घटनाक्रम से जुड़े एनसीपी के एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘ उन्होंने एक सप्ताह से अधिक का क्वारंटीन पूरा कर लिया था और एहतियात चेक-अप के लिए अस्पताल गए।’ दूसरी ओर, महाराष्ट्र बीजेपी के चीफ चंद्रकांत पाटिल ने मंत्री जितेंद्र अव्हाद के घर पर एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीटे जाने का मामला उठाया है। पाटिल ने कहा, 'राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं जैसे कि एक व्यक्ति को मंत्री के घर पर ही पीटा गया जबकि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपी एक व्यक्ति के परिवार को पत्र जारी किया।'
from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2KppmoA
No comments:
Post a Comment