
ब्रिजेश त्रिपाठी, मुंबई धारावी में गुरुवार को 25 नए कोरोना मरीज पाए गए, जबकि 1 व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हुई। अब धारावी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 214 और मरने वालों की संख्या 13 हो गई। धारावी को कोरोनामुक्त करने के लिए बृहन मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने सरकार के साथ मिलकर विशेष रणनीति बनाई है। इसमें एरिया को चिह्नित कर विशेष उपाय करना, टेस्टिंग और स्क्रीनिंग तेज करना, कंटेन्मेंट जोन पर निगरानी बढ़ाना, सैनेटाइजेशन करना, लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराना और क्वारंटीन सेंटरों में बेड्स की संख्या बढ़ाना शामिल हैं। धारावी की स्थिति कितनी गंभीर है, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि मुंबई आई केंद्रीय टीम ने सबसे पहले धारावी का दौरा किया। 5 एरिया चिह्नित धारावी के 5 एरिया इनमें मुकुंद नगर, मदीना नगर, मुस्लिम नगर, कल्याणवाडी और सोशल नगर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं। यहां की 8 लाख की आबादी में से सवा लाख लोग इन पांच एरिया में रहते हैं। धारावी के 70 प्रतिशत कोरोना मरीज यहीं हैं। इसीलिए इन एरिया को सैनेटाइज किया जाएगा। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी। एरिया के सभी लोगों की स्क्रीनिंग और लक्षण दिखाई देने पर टेस्टिंग की जाएगी। क्वारंटीन बेड बढ़ेंगे धारावी में क्वारंटीन सेंटरों में बेड बढ़ाए जाएंगे। यहां अभी 1200 लोगों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था है, जिसे बढ़ाकर 2000 किया जाएगा। ये बोले जिम्मेदार सांसद राहुल शेवाले का कहना है कि केंद्रीय टीम ने यहां का दौरा कर कोरोना की रोकथाम के लिए कई सुझाव दिए हैं। धारावी को कोरोनामुक्त करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। वहीं, वॉर्ड ऑफिसर किरण दिघावकर ने बताया कि धारावी में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि चिंता का विषय है। बीएमसी प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।
from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2XX1qB7
No comments:
Post a Comment