
मुंबई 10वीं में 35 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी भी सोमवार को ऑनलाइन आवेदन कर कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं। उच्च अंक से लेकर केवल पासिंग मार्क पाने वाले विद्यार्थियों को जूनियर कॉलेज में प्रवेश देने के लिए शिक्षा विभाग ने पहले आओ पहले पाओ प्रवेश प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन मंगवाए हैं। सोमवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आवेदन कर 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। 26 अगस्त को आवेदन के उपरांत विद्यार्थी 26 और 27 अगस्त को कॉलेज में पहुंच अपनी सीटों को कन्फर्म कर सकते हैं। तीन मेरिट लिस्ट और एक विशेष मेरिट लिस्ट के बाद भी प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए पहले आओ पहले पाओ प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन किया है। इस प्रक्रिया के तीसरे और अंतिम चरण में 35 प्रतिशत तक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को आवेदन करने को कहा गया है।
from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2LcaGcz
No comments:
Post a Comment