
मुंबई में कुर्ला स्टेशन पर एक यात्री द्वारा बनाए गए विडियो के वायरल होने के बाद सेंट्रल रेलवे ने सभी जोन के स्टेशनों पर नींबू पानी और आर्टिफिशल जूस की बिक्री पर बैन लगा दिया है. विडियो में देखा जा सकता है कि स्टाल का कर्मचारी छत पर बैठ बाल्टी में नींबू नीचोड़ रहा है और बाद में टंकी के पानी से ड्रम को भरता है. यह पानी से भरा ड्रम कर्मचारी बाद में स्टाल पर रखता है. बता दें कि सेंट्रल रेलवे ने नींबू पानी और आर्टिफिशल जूस पर पाबंदी लगाई है लेकिन मशीन से निकाला गया जूस पर बैन नहीं है.
from Navbharat Times https://ift.tt/2U9ImOw
No comments:
Post a Comment