
उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में पिछली 5 मई को हुई एक प्रॉपर्टी डीलर नरेश की हत्या होने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में यू टर्न आया है और पुलिस ने इसे सुसाइड केस बताया है. फिर भी इस केस में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पहले कहानी यह थी कि नरेश का कुछ लोगों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. यह विवाद 30 से 40 लाख रुपयों को लेकर था. इसी विवाद के कारण आरोपियों ने नरेश से बदला लेने की स्कीम बनाई. आरोपी नरेश के आॅफिस में घुसे और नरेश को गोलियों से भून दिया. लेकिन अब कहानी बदल गई है. पुलिस ने इस केस को सुसाइड बताया है. पुलिस का कहना है कि मामला प्रॉपर्टी विवाद को लेकर नहीं बल्कि नरेश पर चढ़े कर्ज को लेकर था. पुलिस के दावे और सुसाइड एंगल को ज़ाहिर करती नई कहानी विस्तार से देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2rKcBMC
No comments:
Post a Comment